गड़चिरोली

Published: Jul 16, 2021 10:18 PM IST

Power Failureबिजली की आंखमिचौली से नागरिक त्रस्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धानोरा. तहसील मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित सालेभट्टी गांव में निरंतर बिजली आपूर्ति खंडित होने से ग्रामीणों को व्यापक त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है.

रात के समय बिजली आपूर्ति खंडित होने से भोजन पकाने तथा भोजन अंधेरे में करना पड़ रहा है. किंतु संबंधित विभाग की उक्त समस्या की ओर अनदेखी हो रही है. सालेभट्टी गांव में सड़कें, शुद्ध पेयजल, अंतर्गत सड़कों की गंभीर समस्या है.

ऐसे में अब बिजली विभाग ने ग्रामीणों की समस्याओं में वृद्धि की है. गांव समेत परिसर में बिजली आपूर्ति निरंतर बाधित होने से बिजली विभाग पर रोष व्यक्त किया जा रहा है. सालेभट्टी के ग्रामीणों के साथ ही परिसर के पौनी, करेमर्का, ढवरी, वलेगांव, परसविहीर इन गांवों के नागरिकों को भी अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.