गड़चिरोली

Published: Jan 27, 2022 10:48 PM IST

Ramsagar pondरामसागर तालाब की सफाई करने जुटे हाथ, नप और युवारंग क्लब का उपक्रम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आरमोरी. आरमोरी शहर का रामसागर तालाब परिसर में पुरी तरह गदंगी फैल गयी थी. जिसके कारण आवागमन करनेवाले नागरिकों को बदबु का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम होने की संभावना जताई जा रही थी. इसी बीच नागरिकों को होनेवाली परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए रामसागर तालाब की सफाई करने के लिये अनेक हाथ जुट गये.

विशेषत: आरमोरी नगर परिषद और युवारंग क्लब द्वारा रामसागर तालाब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिससे तालाब परिसर में रहनेवाले लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं नगर परिषद और युवारंग क्लब के कार्य की शहर में सराहना की जा रही है. 

माझी वसुंधरा अभियान के तहत चलाई मुहिम

आरमोरी नगर परिषद और युवारंग क्लब द्वारा माझी वसुंधरा अभियान के तहत शहर के एकमात्र रामसागर तालाब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. वहीं मतदाता दिवस के उपलब्ध में तालाब परिसर में ही शपथ ली गई. इस समय नप की मुख्याधिकारी डा. माधुरी सलामे ने आरमोरी शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने संदर्भ में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई. विशेषत: स्वच्छता मुहिम के दौरान तालाब परिसर से करीब 200 किलो प्लास्टिक व अन्य कुडा-कचरा जमा किया गया. 

इन कर्मी और पदाधिकारियों ने मुहिम को किया सफल

रामसागर तालाब परिसर में नगर परिषद और युवारंग क्लब द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें प्रभारी कार्यालय अधिक्षक आशिष हेमके, स्वच्छता व जलापुर्ति अभियंता नितिन गौरखेड़े, शहर समन्वयक गुलशेर खां पठाण, लिपिक राजु कांबले, ज्ञानेश्वर दुमाने, अनिता भडके, गिरीष बात्ते, सुनिल कांबले, योगराज दुमाने, मनोह कांबले, सुधिर सेलोकर आदि नगर परिषद के कर्मचारी समेत युवारंग क्लब के अध्यक्ष राहुल जुआरे,  उपाध्यक्ष मनोज गेडाम, विवेक खापरे, स्वप्रील सोरते, श्रीराम ठाकरे समेत अन्य पदाधिकारियों ने परिश्रम किया.