गड़चिरोली

Published: Sep 21, 2020 05:35 PM IST

गड़चिरोलीसरकारी परिपत्रक का दहन, परिपत्रक रद्द करने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोरची. 16 सितंबर 2020 को घोषित किए गए सरकारी कृति समिति स्थापना व माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 5 वीं की कक्षाएं प्राथमिक स्कूल को जोडे इस संदर्भ का जारी किया गया सरकारी परिपत्रक रद्द करने की मांग करते हुए महाराष्ट्र राज्य कायम विनाअनुदानित शाला कृति समिति की ओर से आज सोमवार 21 सितंबर को कोरची के गुटसाधन केंद्र के प्रांगण में सरकारी परिपत्रक का दहन किया गया। 

16 सितंबर 2020 को सरकारी कृतिसमिति स्थापना व माध्यमिक स्कूलों के कक्षा 5 वीं की कक्षाएं प्राथमिक स्कूल को जोडने का परिपत्रक तत्काल रद्द करें, कृति समिति रद्द कर सरकार अनुदान के लिए घोषित विनाअनुदानित स्कूलों को तथा 20 प्र.श. अनुदान लेनेवाले स्कूलों को प्रचलित नियमों के तहत अनुदान तत्काल दे, जिन स्कूलों को अनुदान घोषित नहीं किया गया है, उन्हे अनुदान घोषित करें, इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदानित के स्कूलों के भांति सेवा संरक्षण  आदि मांगे करते हुए आज समुचे राज्य में दोनों सरकारी परिपत्रक का दहन किया गया। जिसके अनुसार गुटसाधन केंद्र कोरची में भी उक्त परिपत्रक का दहन किया गया। इस समय महाराष्ट्र राज्य कायम विनाअनुदानित शाला कृति समिति के तहसील अध्यक्ष कवाडकर, पुल्लुरवार, मुंगमोडे, मांडवे, सोमणकर, वलथरे, वाढई, रामानंद मिरी, नमू गायकवाड विनाअनुदानित शिक्षक उपस्थित थे।