गड़चिरोली

Published: May 17, 2021 11:44 PM IST

गड़चिरोलीकोरोना संक्रमित महिला की सकुशल हुई प्रसूती, स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को मिली सफलता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

भामरागड़. कोरोना संक्रमण होने से बुखार से पिडीत गर्भवति माता की स्वास्थ्य विभाग के व्यापक प्रयासों के चलते सकुशल प्रसूती की गई. भामरागड़ तहसील के ताडगाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आनेवाले कोसफुंड़ी गांव की निवासी माना सुधारक कोसावी इस गर्भवति माता को हेमलकसा के लोकबिरादरी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच हेतु लाया गया.

इस दौरान उसे बुखार आया था. उसे कोरोना जांच हेतु ग्रामीण अस्पताल भामरागड़ में भेजा गया. जिससे उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी. सुरक्षित प्रसूती के लिए उसे अस्पताल में ही भर्ती रहने का मशवरा डाक्टर, तहसीलदार अनमोल कांबले, थानेदार किरण रासकर ने दिया. मात्र वह किसी की बात न सुनते हुए अपने गांव चली गई. यह बात तहसील वैद्यकीय अधिकारी के निदर्शन में लायी गई.

तहसील स्वास्थ्य अधिकारी ने उक्त माता पर ध्यान रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दिए. इसके बाद स्वास्थ्य सेविका संगीता वाढणकर, आशा वर्कर अनिता रंजित एक्का, अंगणवाडी सेविका देविका परसलवार इन सभी ने इस गर्भवति माता से मुलाकात कर उसकी स्वास्थ्य जांच क कर रहे थे. 

प्रसूती का समय करीब आने के बाद उसे अस्पताल में दाखिल होने का मशराव स्वास्थ्य कर्मीयों ने दिया. मात्र अस्पताल में दाखिल होने के लिए उस महिला ने इन्कार किया. अंतत: मजबुरन होम क्वारंटाईन कर उक्त महिला की सकुशल प्रसूत की गई. अब नवजात शिशू व प्रसूता दोनों सकुशल है. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दी है.