गड़चिरोली

Published: Jun 03, 2020 10:50 PM IST

कोरोना वायरस फिर से कुरखेडा में मिला कोरोना पॉझिटिव, कुल मरीजसंख्या 39

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गडचिरोली. जिले में 17 मई को कुरखेडा तहसिल में पहिला कोरोना बाधित मरीज पाया गया. जिससे लगातार वृध्दी होकर जिले की कुल कोरोना बाधितों की संख्या 39 हुई है. आज बुधवार 3 जून को फिर से कुरखेडा तहसिल में एक की रिपोर्ट पॉझिटिव आने से कुरखेडा तहसिल के मरीजों की संख्या 9 हुई है. विशेष रूप से अब तक 12 कोरोना बाधितों को अस्पताल से डस्चिार्ज दिया गया है. वहीं 1 मरीज की मृत्यू हुई है.

नए में पाया गया मरीज कुरखेडा तहसिल का होकर मुंबई से यात्रा करके आया था. उक्त मरीज को संस्थात्मक क्वारंटाईन में रखा गया था. इस मरीज समेत जिले की कोरोना बाधितों की संख्या 39 हुई है. इनमें से 12 मरीज कोरोना मुक्त हुए होकर 26 मरीज सक्रिय है. जिले के देसाईगंज तहसिल को छोडकर 11 तहसिल में कोरोना वायरस ने पैर पसारे है. एटापलली तहसिल में सर्वाधिक 10 मरीज पाए गए है. कुरखेडा तहसिल में कुल 9 मरीज कोरोना बाधित पाए गए है.

तहसिलनिहाय मरीज संख्या
कुरखेडा 9, चामोर्शी 4, आरमोरी 2, कोरची 1, एटापल्ली 10,  भामरागड 1, मुलचेरा 4, अहेरी 3, धानोरा 2, गडचिरोली 2, सिरोंचा 1 ऐसी जिले के कोरोना बाधितों की  तहसिलनिहाय आकडेवारी है. अब तक 12 लोगों ने कोरोना से मुकाबला कर कोरोना को हराया है. वहीं सिरोंचा तहसिल के एक कोरोना बाधित मरीज की मृत्यू हुई है. जिससे जिले में हाली में 26 सक्रिय मरीज है. 

109 रिपोर्ट आना बाकी
जिले में अब तक 2449 संशयीत के नमुने जांच के लिए भेजे गए है. उनमें से 2301 नमुने निगेटिव आए होकर 39 नमुने पॉझिटिव पाए गए. इनमें से 109 रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त है. आज बुधवार 3 जून को शाम 5 बजे तक कुरखेडा तहसिल का एक कोरोना बाधित मरीज पाया गया. अब तक कुल 12 कोरोनाबाधितों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिससे सक्रीय कोरोना बाधित मरीजों की संख्या 26 है. 404 लोगों को निरीक्षण में रखा गया है. इनमें 26 लोग अस्पताल में तो 312 संस्थात्मक क्वारंटाईन में है. आज जांच के लिए 143 नमुने लिए गए. जिले में कोरोना बाधित मरीज पाए गए 5 प्रतिबंधात्मक क्षेत्र सक्रीय है, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.