गड़चिरोली

Published: Feb 04, 2022 11:45 PM IST

Gadchiroli Corona Updateबीमारी से पीड़ित 2 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु, 292 नए बाधित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गड़चिरोली. जिले में विभिन्न बीमारी से पिडीत 2 लोगों की कोविड से मृत्यू होने का पंजीयन स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार 4 फरवरी को किया. तथा 1137 कोरोना जांच में से 292 नए बाधित मिले. तथा तकरीबन 266 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. 

जिले के कुल बाधित 35572 में से कोरोनामुक्त होनेवालों की संख्या 33727 है. तथा सक्रिय मरीजों की संख्या 1082 हुई है. 2 मृत्यू में ब्रम्हपूरी तहसील के 60 वर्षीय महिला का समावेश है. वह सिकलसेल बीमारी से पिडीत थी. तथा कुरखेडा तहसील का 42 वर्षीय पुरुष किडनी बीमारी से पिडीत था. जिले में कुल 763 लोगों की मृत्यू कोरोना के चलते हुई है. जिससे कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण 94.81 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 3.04 प्रश व मृत्यू दर 2.14 प्रश इतना है. 

भामरागड तहसील में सर्वाधिक बाधित 

जिले में मिले 292 बाधितों में से सर्वाधिक मरीज भामरागड तहसील के है. बाधितों में गड़चिरोली 42, अहेरी 5, आरमोरी 5, भामरागड 72, चामोर्शी 50, धानोरा 30, एटापल्ली 31, मुलचेरा 12, सिरोंचा 30, कोरची 6, कुरखेडा 5 और देसाईगंज तहसील के 4 लोगों का समावेश है. तथा कोरोनामुक्त होनेवाले 266 मरीजों में गडचिरोली 90, अहेरी 11, आरमोरी 15, भामरागड 4, चामोर्शी 60, धानोरा 12, एटापल्ली 23, मुलचेरा 5, सिरोंचा 5, कोरची 7, कुरखेडा 8 और देसाईगंज तहसील के 26 लोगों का समावेश है. 

तहसीलनिहाय सक्रिय मरीज

जिले में फिलहाल 1082 सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. जिसमें अहेरी 70, आरमोरी 23, भामरागड 95, चामोर्शी 234, धानोरा 54, एटापल्ली 63, गडचिरोली 276, कुरखेडा 31, कोरची 48, मुलचेरा 58, सिरोंचा 53 व देसाईगंज तहसील के 77 सक्रिय मरीजों का समावेश है.