गड़चिरोली

Published: Jun 29, 2022 10:38 PM IST

Lightningगाज गिरने से चार बकरी व एक भैंस की मृत्यु, कुनघाड़ा व तलोधी गांव की घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. चामोर्शी तहसील के दो अलग-अलग जगह पर गाज गिरने से चार बकरी व एक भैस की मृत्यु हो गयी है. यह घटना बुधवार को दोपहर के समय कुनघाड़ा व तलोधी गांव परिसर मेंं घटी. कुनघाड़ा रै. गांव निवासी वसंत पालकर की मालिकाना भैस गांव समीपस्थ जंगल में चरने गये थी.

इसी बीच दोपहर के समय अचानक बारिश शुरू हो गयी. बारिश बचने के लिये भैस एक पेड़ के निचे रूक गयी. इसी बीच गाज गिरने से भैस की मृत्यु हो गयी. वहीं दुसरी घटना में तलोधी गांव निवासी वामन आदे की मालिकाना 1, काशिनाथ चिंलगे की मालिकाना 2 और कावरू भोरूर की मालिकाना एक बकरी तालाब परिसर में चरने गयी थी.

बारिश शुरू होने पर बकरियां पेड़ के निचे चली गयी. इसी बीच उनपर गाज गिरकर चोरों की मृत्यु हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही  पटवारी प्रवीण मेश्राम, पटवारी वैशाली डोंगरे आदि घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया. नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजा देने की मांग देने की नागरिकों ने की है.