गड़चिरोली

Published: Jul 30, 2020 10:48 PM IST

तंबाकू मुक्तदेसाईगंज शहर 90 प्रतिशत तंबाकू मुक्त, किराना व्यापारी एसोसिएशन का दावा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

देसाईगंज. जिले का कोरोना संक्रमण का बढ़ता खतरा व प्रशासन ने निर्देश ध्यान में लेकर तंबाकूजन्य पदार्थ की बिक्री पूर्णत: बंद करने के लिए मुक्तिपथ अभियान व देसाईगंज किराना व्यापारी एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई. बैठक में शहर तंबाकूमुक्त करने का निर्णय एसोसिएशन ने लिया. जिसके तहत मार्गक्रमण शुरू होकर अब तक 90 प्रश शहर तंबाकुमूक्त होने का दावा किराना व्यापारी एसोसिएशन ने किया है. तथा शेष तंबाकू विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने संदर्भ का ज्ञापन एसोसिएशन द्वारा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी रूपाली बावनकर ने पेश किया है.

विक्रेताओं पर कार्रवाई करेंगे : बावणकर
देसाईगंज शहर अब तक तकरीबन 90 प्रश तंबाकूमुक्त होने का दावा किराना एसोसिएशन ने किया है. मात्र शहर के कुछ लोग अभी भी कानून का उल्लंघन कर तंमाकूजन्य पदार्थ की बिक्री कर रहे हैं. विक्रेताओं पर नकेल कसने के लिए देसाईगंज किराना व्यापारी एसोसिएशन के जेसा मोटवानी, मुक्तिपथ के संचालक डा. मयूर गुप्ता ने पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी रूपाली बावनकर की भेंट लेकर चर्चा की. तथा अवैध तंबाकू विक्रेताओं पर कार्रवाई करने संदर्भ का ज्ञापन पेश किया. इस समय तंबाकू बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पहल कर कार्रवाई करने की गवाही प्रभारी अधिकारी बावणकर ने दी.