गड़चिरोली

Published: Jan 15, 2023 06:10 AM IST

Makar Sankranti 2023नदीस्थलों पर श्रद्धालु लाऐंगे आस्था की डूबकी, आज जिले में मनाया जाएगा मकर संक्रांति पर्व

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. साल के पहले त्यौहार में मकर संक्रांति को पहचाना जाता है. प्रतिवर्ष जनवरी माह के 14 अथवा 15 तारीख के दिन सुर्य के मकर राशी में प्रवेश करने के चलते समुचे भारतवर्ष में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष 15 जनवरी रविवार के दिन जिलेभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएा. मकर संक्रांति पर्व पर नदी में स्नान करना पुण्यकर्म माना गया है.

जिसके चलते मकर संक्रांति पर अनेक श्रद्धालु नदीतट पर स्नान करते है. जिसके चलते आज जिलेभर के नदीस्थलों पर श्रद्धलुओं का जमघट लगनेवाला है. स्नान के पश्चात नदीस्थल, मंदिर तथा घर घर में मकर संक्रांति की पुजा की जाती है. इस दौरान हल्दी-कुमकूम कार्यक्रम मनाए जाऐंगे. वहीं तिलगुड़ बाटकर मिठे बोल बोलने का आहवान किया जाएगा. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में शहर के बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है.