गड़चिरोली

Published: Jul 17, 2021 10:38 PM IST

Bridgeबाढ़ आने से टूट जाता है गांवों से संपर्क, पुल की ऊंचाई कम होने से परेशानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सिरोंचा. रेगुंठा गांव के समीप कम ऊंचाई का पुल होने के कारण हर वर्ष बरसात में इस पुलिया पर बाढ़ की स्थिति निर्माण होकर रेगुंठावासियों का अन्य गांवों से संपर्क टूट जाता है. पिछले अनेक वर्षों से जिला प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन ध्यान नहीं दिए जाने से गांव के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

रेगुंठा गांव  के समीपस्थ नाले पर कम  ऊंचाई का पुल  निर्माण किया गया है. बरसात के दिनों में दमदार बारिश होने पर उक्त पुलिया के उपर से पानी बहने लगता है. और गांव तहसील मुख्यालय समेत अन्य गांवों से संपर्क टूट जाता है. 

पिछले अनेक वर्षों से रेगुंठावासियों द्वारा जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण कराकर पुलिया की  ऊंचाई बढ़ाने की मांग की जा रही है.  ग्रामीणों की  मांग की ओर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब तक पुलिया की  ऊंचाई नहीं बढ़ाई गयी है.