गड़चिरोली

Published: Aug 12, 2020 12:40 AM IST

गड़चिरोलीजिले में 23 बाधित, 25 कोरोनामुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

गडचिरोली. जिले में आज, मंगलवार 11 अगस्त को अलग अलग तहसिल में नए 23 कोरोना बाधित पाए गए है. बाधितों में एक 4 साल के बालक का समावेश है. तथा एक ही बार गडचिरोली, अहेरी, धानोरा व चामोर्शी तहसिल के मिलकर 25 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. जिससे जिले के कोरोना बाधितों की संख्या 751 हुई है. जिले में अब तक 594 कोरोनामुक्त हुए होकर 156 सक्रीय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है.

आज कोरोना बाधित आनेवालों में कोरची तहसिल के 12 सीआरपीएफ जवानों समेत पुलिस कॉलनी के पुलिस कर्मचारी का 4 साल का लडका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 1 कर्मचारी, ऐसे 14 लोग कोरोना पाझिटिव पाए गए है. गडचिरोली तहसिल में कुल 3 बाधितों में 1 यातायात पुलिस कर्मचारी, जिला सामान्य अस्पताल में दाखिल हुए ॲनिमिया  मरीज व राज्य के बाहर से आनेवाले 53 वर्ष के व्यक्ती का समावेश है. देसाई के 2 बाधितों में छुट्टी पर आया हुआ 1 आर्मी जवान, दिल्ली से आया मिल का मिस्त्री बाधित पाया गया है. दोनों क्वारंटाईन में रखा गया था.

उसके बाद धानोरा के 2 इसमें 1 सीआरपीएफ व नागपूर से आया 1 यात्री, वो बाधित पाया गया है. वही आरमोरी का 1 व्यक्ती ब्रम्हपुरी से यात्रा कर आया हुआ बाधित पाया गया. इसी तरह आज नए 23 कोरोना बाधितों का पंजीयन जिले में हुआ. तथा आज 25 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. इसमें गडचिरोली तहसिल 2, चामोर्शी तहसिल का 1, धानोरा तहसिल के 12 पुलिस जवान व अहेरी के 10 लोगों का समावेश है. जिससे जिले में अबतक 594 कोरोनामुक्त हुए होकर सक्रिय बाधित 156 है. जिले के कुल बाधितों की संख्या 751 हुई है.