गड़चिरोली

Published: Sep 18, 2023 11:28 PM IST

Gadchiroli Newsगडचिरोली पुलिस ने की 40 लाख के 300 मोबाइल की खोज, नागरिकों ने माना पुलिस का आभार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. विगत एक दशक में मानव के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण घटक होनेवाले ‘मोबाईल’ चोरी व गुमशुदा होने के नितदिन लाखों शिकायते आते है. अनेक बार चोरी हुआ मोबाईल नहीं मिलता है. किंतु गड़चिरोली पुलिस ने बिते 2 वर्षो में ‘स्मार्ट’ खोज करते हुए करीब 40 लाख किंमत के करीबन 300 मोबाईल नागरिकों को वापिस किए है. जिससे मोबाईल वापिस मिले नागरिकों ने पुलिस का आभार माना है. 

सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस वर्ष खोजे गए मोबाईल संबंधित नागरिकों को प्रदान किए गए. पुलिस अधिक्षक नीलोत्पल, अप्पर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे, कुमार चिंता, यातिश देशमुख, सायबर पुलिस प्रभारी उल्हास भुसारी, पुलिस उपनिरीक्षक निलेश वाघ के प्रमुख उपस्थिती में गुम हुए मोबाईल संबंधितों को वापिस लौटाने का एक छोटासा कार्यक्रम लिया गया. इस दौरान आए 64 लोगो को मोबाईल वापिस किया गया. गुमशुदा मोबाईल मिलने से संबंधितों ने खुशी का इजहार किया. गुमशुदा हुए मोबाईल मिलने से संबंधितों नेपुलिस का आभार व्यक्त किया. 

इस वर्ष 18 लाख के मोबाईल मिले

गुम हुए अथवा चोरी हुए मोबाईल खोजने में विगत 2 वर्षो में पुलिस विभाग को व्यापक सफलता मिल रही है. बिते 2022 में 22 लाख किंमत के 150 मोबाईल पुलिस ने खोज निकाले. वहीं इस वर्ष 2023 में अबतक 18 लाख किंमत के 135 मोबाईल खोजने में पुलिस को सफलता मिली है. जिससे एक बार गुम हुआ मोबाईल नहीं मिलता है, यह भावना मन से निकालकर तत्काल शिकायत करने पर मोबाईल वापिस मिल सकता है. ऐसी बात पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने इस समय कहीं. साथ ही सायबर अपराधियों से जनता सतर्क रहे, ऐसा आह्वान भी किया है.