गड़चिरोली

Published: Mar 20, 2022 10:36 PM IST

Meeting स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी मौसमी कर्मियों की समस्या, विधिमंडल में बैठक लेकर की चर्चा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. गत 5 मार्च से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में श्रृंखला अनशन पर बैठे महाराष्ट्र राज्य मौसमी क्षेत्र कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे तथा स्वास्थ्य  संचालक अर्चना पाटिल ने विधिमंडल में बुलाकर उनकी समस्या जानने का प्रयास किया. इस समय सचिव अर्चना वालझाडे, जगताप आदि उपस्थित थे. 

महाराष्ट्र राज्य मौसमी क्षेत्र कर्मचारियों के प्रतिनिधि के रूप में संगठन के अध्यक्ष प्राचार्य राशिद शेख, उपाध्यक्ष ज्ञानदिप गलबले ने अपनी समस्या रखी. उक्त चर्चा करीब एक घंटे तक हुई. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे व संचालक पाटिल ने मांगों को लेकर सकारात्मक जवाब दिया. यदि अधिसूचना हजारों लोगों के नौकरी के द्वार बंद कर रही है तो, उक्त अधिसूचना खारिज की जाएगी.

28 फरवरी 2021 के स्वास्थ्य सेवक भरर्ती के समांतर आरक्षण का उम्मीदवार न मिलने से रिक्त हुए पद अगेन्स्ट कोटे से तत्काल भरने संदर्भ में थी. जिस पद जवाब दिया गया कि, जो पद सरकार निर्णय नुसार भरे जाते हैं, वह भरने संदर्भ में अधिकारियों को आदेश देकर भर्ती ली जाएगी.

28 फरवरी 2021 के परीक्षा के गुणवत्ताधारक इनमें से ही शेष 50 फिसदी पद भकर 100 फिसदी पदभर्ती पूर्ण करने संदर्भ में कुछ जगह अतिरिक्त बढ़ाए गए है. जिससे शेष 50 फिसदी जगह की पदभर्ती जल्द ही ली जाएगी. जिला परिषद पद भर्ती यह विषय ग्राम प्रशासन विभाग का है. वह जल्द ही पदभर्ती लेंगे. सरकार पात्र गुणवत्ताधारक पर अन्याय नहीं होने देगी. ऐसा आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री ने अनशनकर्ताओं को दिया. उक्त अनशन में गड़चिरोली जिले के विभिन्न तहसीलों से 17 लोग शामिल हुए थे.