गड़चिरोली

Published: Jun 22, 2020 10:42 PM IST

रेत का आभाव रेती के अभाव में घरकुल, शौचालय योजना प्रलंबित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहेरी. सरकार की ओर से चलाएं जानेवाले घरकुल व शौचालय योजना की पूर्ति करने के लिए रेत उपलब्ध कराने के संदर्भ में विगत 7 माह से प्रयास किया जा रहा है. मात्र इस समस्या की ओर अनदेखी होने से रेत के अभाव में घरकुल व शौचालय का नर्मिाण प्रलंबित है. जिससे सरकारी स्तर पर रेती उपलब्ध कराने की मांग भाजपा के तहसील उपाध्यक्ष संजय अलोणे ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन से की है. 

ज्ञापन में कहां है कि, अहेरी क्षेत्र के रेती घाटों की निलामी नहीं होने से सरकार की ओर से गरीब जनता को दिए जानेवाले घरकुल व शौचालय योजना अंतर्गत नर्मिाणकार्य के लिए दक्कितों का सामना करना पड रहा है. रेत ही उपलब्ध नहीं होने से घरकुल व शौचलय के नर्मिाणकार्यो पर इसका विपरीत परिणाम हो रहा है. अनेक लाभार्थियों को रेत के अभाव में नर्मिाणकार्य आधाअधुरा रखना पड रहा है. रेत उपलब्ध नहीं होने से विगत 7 माह से रेती उपलब्ध कराने संदर्भ में तहसीलस्तर पर प्रयास किया गया था. मात्र प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में लाभर्थियों के लिए उचित नर्णिय अबतक नहीं लिया गया है. जिससे विगत 2 से 3 वर्षो से मंजूर हुए घरकुलों के कार्य उसी स्थिती में अटके पडे है. राजस्व व वनविभाग अधिसुचना के अनुसार संबंधित लाभार्थियों को तत्काल रेती उपलब्ध कराकर अटके शौचालय व घरकुल नर्मिाणकार्य की पूर्ति करे, अन्यथा के साथ अनशन करने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी है.