गड़चिरोली

Published: Mar 25, 2023 11:25 PM IST

Surjagad Iron Projectसुरजागड लोहप्रकल्प में 3209 लोगो को मिला रोजगार, बंदरगाह तथा खान मंत्री दादाजी भुसे की जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली.  बंदरगाह एवं खान मंत्री दादाजी भुसे ने कहा कि गढ़चिरौली जिले में सूरजगढ़ लौह अयस्क खनन परियोजना में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार दिया जा रहा है और 3 हजार 209 लोगों को रोजगार मिला है.      

विधान परिषद में एम. बनाम वह पं. नियम 92 के तहत चर्चा का जवाब देते हुए बोल रहे थे. सुरजागड लौह अयस्क खनन परियोजना कुछ वर्षों से चल रही है. इस प्रोजेक्ट में आवैध खनन और स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला औसे आरोप लगाये गये,इसपर चर्चा की गई कि जिस कंपनी के माध्यम से खुदाई हो रही है, कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से डैशबोर्ड का निर्माण, जीपीएस व सीसीटीवी कैमरों की मदद से खुदाई का कार्य वैध तरीके से किया जाए.

बनाम सदस्य अभिजीत वंजारी ने पी. नियम 92 के तहत लोक महत्व का मामला उठाया. मंत्रीभुसे ने कहा कि सूरजगढ़-एटापल्ली में 1993 से लौह अयस्क का खनन किया जा रहा है. कंपनी मैसर्स लाइट मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड को 2007 में कमीशन किया गया है. जिस कंपनी के जरिए लौह अयस्क का खनन हो रहा है, उसके पास पांच साल के काम की रूपरेखा है। 2008-2009 और 2020-21 के बीच 4 लाख 49 हजार 463 टन लौह अयस्क का खनन किया गया है, जबकि 2021-22 और 2023 में 57 लाख 59 हजार 528 टन लौह अयस्क का खनन किया गया है. उत्खनन किया गया है.

इस खदान से बड़ी मात्रा में रोजगार सृजित हो रहा है. 3209 लोगों को रोजगार मिला है. घुगुस खदान से प्रतिदिन 900 टन खनन होता है. वहां 1000 लोगों को रोजगार मिलता है. इस परियोजना की क्षमता बढ़ाकर 1300 टन प्रतिदिन की जाएगी. यहां 2000 नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य है।कोनसरी परियोजना अप्रैल-मई के महीने में चालू हो जाएगी. इस परियोजना काइससे 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा. सरकार ने इस स्थान पर चल रही खदान में 50 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए हैं.

स्थानीय प्रशासन ने उसी के अनुरूप कार्रवाई की है. इस खदान से सरकार को 390.10 लाख रुपये स्वामीत्वदान पोटी (रॉयल्टी पोटी) के रूप में प्राप्त हुए हैं. डी. एम. एम. कोष के लिए 107.50 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं. एन मेट फंड के लिए 6.42 करोड़ रुपए मिले हैं. सीएसआर से 6.25 करोड़ के काम हो चुके हैं। मंत्री भुसे ने यह भी कहा कि इस खनन परियोजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.