गड़चिरोली

Published: Sep 25, 2020 01:53 AM IST

कोरोना कहरजिले में नए 119 कोरोना बाधितों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गडचिरोली. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है। आज 24 सितंबर को जिले में नए 119 कोरोना बाधित पाये गये है।वहीं 54 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। अब तक कुल बाधित 2290 मरीजों में से 1672 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। वही 603 सक्रिय बाधितों पर उपचार शुरू है। जिले में अब तक 15 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

आज पाए गए बाधितों में गडचिरोली शहर के 39 लोगों का समावेश है। इसमें वनश्री कॉलोनी 4, पंचायत समिति 1, साईनगर 1, कारमेल शाला 1, हनुमान वार्ड 17, केमिस्ट 1, सी-60 जवान 3, नवेगाव कॉम्प्लेक्स सुयोगनगर 2, कैंप एरयाया रामपुरी वार्ड 1, चामोर्शी रोड 2, इंदिरा नगर 1, कारगिल चौक शांतिनगर 1, बेलगाव 1, पारडी 1, मेडिकल कॉलोनी 5, साई गेस्ट हाऊस धानोरा रोड 1, जिला कॉम्प्लेक्स हाईस्कूल सोनापुर 1, सीआरपीएफ 1, आनंदनगर सेमाना रोड 1, सोनापुर कॉम्प्लेक्स 2, पुलिस थाने के पीछे 1, नेहरू वार्ड 1, गोकुलनगर 1 का समावेश है।

कुरखेडा में 55 इसमें कढोली 3, राणा प्रताप वार्ड 1, अहेरी शहर 1, आरमोरी 15  वडधा 4, वैरागड 1, आरमोरी शहर 9, चामोर्शी 7 इसमें घोट 1, सोनापुर विक्रमपुर चामोर्शी 2, हनुमान वार्ड चामोर्शी 1, धानोरा 8 इसमें चातगांव 1, कटझरी 2, धानोरा शहर 4, कारवाफा 1, एटापल्ली तहसील में 15 इसमें सीआरपीएफ 5, हालेवाडा 2, एटापल्ली 7, दुर्वा 1, कोरची 3, सिरोंचा 6, वडसा शहर में 20 इसमें शिंदी कॉलोनी 1, स्वाथ्य कर्मचारी 1, जुनी वडसा 3, विसोरा 1, गांधी वार्ड 1, शिवाजी वार्ड 3, सीआरपीएफ 1, आंबेडकर वार्ड 1, जवाहर वार्ड, कोविड केअर सेंटर कर्मचारी 1, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय 1 ऐसे अलग अलग तहसील में आज 119 लोग बाधित पाए गए।

54 ने जीती कोरोना से जंग
कुल सक्रिय कोरोना बाधितों में से जिले में अलग अलग तहसील के 54 लोग कोरोनामुक्त हुए। इसमें अहेरी 23, आरमोरी 1, चामोर्शी 6, धानोरा 3, गडचिरोली 12, कुरखेडा 2 व वडसा के  7 लोगों का समावेश है।