गड़चिरोली

Published: May 10, 2022 10:39 PM IST

Movementमहिला कांग्रेस ने किया 'गैस सिलेंडर श्रद्धांजली' आंदोलन, लकडियों की पुजा कर किया केंद्र सरकार का निषेध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. हाल ही में केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के किंमतों में ओर 50 रूपये से वृद्धि की है. जिससे पहले ही महंगाई की मार झेलनेवाले जनता को बडा झटका लगा है. गैस सिलेंडर के इस दरवृद्धि के निषेध में गड़चिरोली तहसील महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कल्पना नंदेश्वर के नेतृत्व में ‘गैस सिलेंडर श्रद्धांजली’ आंदोलन किया गया. इस समय लकडियों के मोरी की पुजा कर केंद्र सरकार का निषेध किया गया. 

महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष संध्या सव्वालाखे के सूचना अनुसार व गड़चिरोली जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रूपाली पंदीलवार के निर्देशन में गड़चिरोली तहसील महिला कांग्रेस अध्यक्ष कल्पना नंदेश्वर ने महंगा हुए गैस सिलेंडर को बडे आदरपुर्वक सभी महिलाओं के साथ शांतता में श्रद्धांजलि अर्पित की गइ्र. वहीं सभी महिलाओं की समस्याएं जानकर लकडियों के मोरी की आरती कर केंद्र सरकार का निषेध किया.

इस समय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा मेश्राम, सुवर्णा उराडे, स्मिता संतोषवार, अर्चना चन्नावार, भारती मडावी, हिवंगा खोब्रागडे, आवडती वालके, सुनिता सेलोकर, रायबाई वालके, नजरीका मशाखेत्री, आशा कुंभारे, संगीता निमगडे, सुभांगी वाघमारे, वैशाली मडावी, सुषमा कारमेघे, ताकसांडेताई समेत अन्य महिला कार्यकर्ते उपस्थित थे.