गड़चिरोली

Published: Mar 21, 2023 11:03 PM IST

Earthquakeअहेरी तहसील में भूकंप के सौम्य झटके, तेलंगाना राज्य के कागजनगर परिसर भूकंप का केंद्रबिंदू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. महाराष्ट्र राज्य का सीमावर्ती क्षेत्र होनेवाले तेलंगाना राज्य में भूकंप के झटके लगे है. भूंकप की तीव्रता 3.1 रिस्टल स्केल इतनी है. इस भूकंप के सौम्य झटके तेलंगणा सीमावर्ती क्षेत्र होनेवाले अहेरी तहसील के महागाव (बु.) गांव को भी लगे है. जिससे परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ था.

तेलंगाना राज्य के शिरपूर कागजनगर परिसर के साथ 10 किमी सीमावर्ती क्षेत्र में आज मंगलवार को सुबह 9.30 बजे के दौरान भुकंप के सौम्य झटके लगे. गोदावरी फॉल्ट में उक्त भूकंप हुआ है. यह भूकंप प्रवण केंद्र है. इस भूकंप के झटके चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी परिसर के साथ जिले के अहेरी तहसील के महागांव (बु.) गाव को भी लगा है.

गांव के कुछ नागरिकों ने इस भूकंप की जानकारी मोबाईल पर से अहेरी के प्रसारमाध्यमों को दी. इस जानकारी को आपदा प्रबंधन गड़चिरोली कार्यालय ने भी पृष्टी की है. उक्त भुकंप के झटके काफी सौम्य होने के कारण नागरिक भयभित न हो, ऐसा आह्वान आपदा प्रबंधन विभाग ने किया है.