गड़चिरोली

Published: Aug 12, 2020 12:34 AM IST

गड़चिरोलीविधायक, सांसद के घर के समक्ष करेंगे 'गड्ढे खोदो' आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सिरोंचा. आल्लापल्ली व सिरोंचा -आसरअल्ली इस राष्ट्रीय महामार्ग पर निर्माण हुए गड्डे एक पखवाडे के भितर कायम स्वरूप में न बुझाने पर अहेरी के विधायक धर्मरावबाबा आत्राम व सांसद अशोक नेते के घर के समक्ष ‘गड्डे खोदो’ आंदोलन करने की चेतावनी आदिवासी विद्यार्थी संघ ने दी है. इस संदर्भ का ज्ञापन तहसीलदार रमेश जसवंत के मार्फत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजे गए ज्ञापन दी है. 

ज्ञापन में कहां है कि, सिरोंचा-आल्लापल्ली व सिरोंचा-असरअल्ली इन दोनों राष्ट्रीय महामार्ग पर विगत 6 से 7 वर्षो से जगह जगह बडे बडे गड्डे निर्माण हुए है. हमेशा जैसे तैसे मरम्मत की जाती है. मात्र अबतक कायम स्वरूप में मरम्मत नहीं की गई है. फलस्वरूप गर्भवति माताओं के साथ ही इस मार्ग से आवागमन करनेवाले नागरिकों के साथ दुपहयिा, चौपहिया वाहन व अन्य वाहन धारकों को जान हथेली पर लेकर सफर करना पडता है. इस ओर अधिकारी व जनप्रतिनिधी का ध्यानाकर्षण करने के बावजूद अबतक कायम स्वरूप में गड्डे बुझाएं नहीं गए है.

दोनों महामार्ग पर के गड्डे 15 दिनों के भितर न बुझाए जाने पर तिव्र आंदेालन करने की चेतावनी आविसं ने ज्ञापन में दी है. ज्ञापन सौंपते समय आविसं के वरीष्ठ नेते आकुला मल्लिकार्जुन, मंदा शंकर, तहसील अध्यक्ष बानय्या जनगम, सल्लागार रवी सल्लम, जिप के पूर्व सभापति जयसुधा जनगम, जिप सदस्य सरिता तैनेनी, पंस सदस्या शकुंतला जोडे, सरिता पेद्दी, सुधाकर पेद्दी, जाफराबाद के सरपंच बापू सडमेक, महेश भंडारी, संतोष पडाला, संमय्या चौधरी, सुरेश येरकरी, श्याम बेज्जनी, मारोती गणापूरपू, नागराजू इंगीली, अशोक हरी, अशोक इंगीली, किरण वेमुला, साई मंदा, रवी सुलतान, तिरुपती चिट्याला, लक्ष्मण बोल्ले समेत आदि उपस्थित थे.