गड़चिरोली

Published: May 30, 2022 11:03 PM IST

Naxalite Pamphletsएटापल्ली-पंदेवाही मार्ग पर मिले नक्सली पर्चे, परिसर में दहशत का वातावरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

गड़चिरोली. पिछले दो माह से नक्सली संगठन एटापल्ली तहसील में हिसंक वारदातों का अंजाम दे रहा है. विशेषत: इसी तहसील में पिछले दो माह की कालावधि में नक्सलियों ने चार लोगों की पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की है. ऐसे में अब सोमवार को सुबह के समय एटापल्ली-पंदेवाही मार्ग पर नक्सली पर्चे पर मिलने से परिसर  के नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. 

नक्सलियों ने पर्चे में कहां कि, एटापल्ली तहसील के गोरगुट्टा गांव निवासी अशोक ऊर्फ नविन नरोटी यह वर्ष 2019 में आत्मसर्पण करने के बाद पुलिस का मुखबिर बन गया था. वहीं झारेवाड़ा निवासी मंगेश हिचामी भी पुलिस का मुखबिर बन गया था.

जिसके कारण दोनों की हत्या कर सजा देने की बात पर्चे में कही गई. वहीं इन घटना को  सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है. पर्चे के अंत में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) भामरागड़ एरिया कमिटी ऐसा लिखा हुआ था.