गड़चिरोली

Published: Jan 28, 2024 12:07 AM IST

Paddy ScamGadchiroli News: हेडरी में 1.37 करोड़ का धान का घपला, 5 लोगों पर मामले दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

गड़चिरोली. एटापल्ली तहसील के हेडरी के आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था में पणन सीजन 2022-23 में धान खरीदी किए गए व्यवहार में करीब 1 करोड 37 लाख रूपयों के धान का अंतर निदर्शन में आया. इस मामले में विस्तृत जांच होने के बाद आविका संस्था के अध्यक्ष, सचिव तथा आदिवासी विकासम हामंडल के कर्मचारियों के साथ कुल 5 लोगो पर आलदंडी पुलिस मदद केंद्र में मामला दर्ज किया गया है.

धान की हेराफेरी मामले में 12 जनवरी 2024 को आदिवासी विकास महामंडल अहेरी के उपप्रादेशिक प्रबंधक (उच्च श्रेणी) बी. एस. बरकमकर ने आलदंडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज. जिसके तहत आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था के अध्यक्ष सुधाकर सुकू पुंगाटी, सचिव किशोर पदा, केंद्रप्रमुख सुरेश पुंगाटी, मदतनीस प्रदीप दुर्गे तथा आदिवासी विकास महामंडल कार्यालय अहेरी की प्रभारी विपणन निरीक्षक सोनाली पेंदाम के खिलाफ शिकायत दी.

शिकायत पर 25 जनवरी को 5 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बतां दे कि, खरीफ पणन सीजन 2022-23 में हेडरी धान खरीदी केंद्र पर 6715.33 क्विंटल यानी 12 हजार 998 बोरे धान का संग्रहण कम पाया गया. 2040 रूपये प्रति क्विंटल दर से 1 करोड 36 लाख 99 हजार 173 रूपये 20 पैसे तथा बारदाना के 4 लाख 25 हजार 814 रूपये 48 पैसे ऐसा कुल 1 करोड 41 लाख 25 हजार 87 रूपये 68 पैसो का अंतर दिखाई दिया.