गड़चिरोली

Published: Aug 11, 2022 11:47 PM IST

Gadchiroli Newsआंतरर्राज्यीय पुलिया से जानलेवा सफर कर रहे लोग, सिरोंचा-छग नॅशनल हाईवे 63 का मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सिरोंचा. गड़चिरोली जिले की सिरोंचा तहसील को छत्तीसगढ़ राज्य से जोडऩे के लिये तहसील मुख्यालय से 35 किमी दुरी पर स्थित सोमनपल्ली गांव समीपस्थ करोड़ों रूपयों की राशि खर्च कर नॅशनल हाईवे और विशाल पुलिया निर्माण किया गया है. लेकिन नदी में आए बाढ़ के चलते नॅशनल हाईवे  समेत पुलिया पानी में डुब गये. ऐसे में बाढ़ की स्थिति कम होते दिखाई देते ही छग व सिरोंचा के मुसाफिरों ने अपनी सामगी खांदे पर लादकर पुलिया के उपर से जानलेवा सफर करना शुरू कर दिया है.

सिरोंचा तहसील में गत माह बाढ़ की स्थिति निर्माण होने के कारण अनेक गांवों के हजारों परिवार को सुरक्षित जगह पर स्थानंातरण होने की नौबत आन पड़ी थी. यही स्थिति इस तहसील में पिछले चार-पांच दिनों से शुरू मुसलाबार बारिश के चलते दोबारा निर्माण हो गयी है. ऐसे में सिरोंचा-छत्तीसगढ़ राज्य से जोडऩेवाला आंतरर्राज्यीय पुलिया भी बाढ़ के चपेट में आने के कारण सिरोंचा व छग के यात्रियों का आवागमन बंद हो गया है. बाढ़ के चलते  यात्रियों ने सड़क व बस में रात बिताने की जानकारी मिली. ऐसे में बाढ़ का पानी कम होते दिखाई देते ही यात्रि अपनी साग्रमी खांदे पर लादकर  पुलिया पार करने में मजबूर हो गये थे.