गड़चिरोली

Published: Oct 08, 2020 04:50 PM IST

गड़चिरोलीपीएसआई और पुलिस सिपाही एसीबी की गिरफ्त में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गडचिरोली. शराबबंदी कानून अंतर्गत मामला दर्ज न करने के लिए प्रति माह 15 हजार की मांग कर समझौते के बाद 10 हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए घोट पुलिस मदद केंद्र के पीएसआई के साथ पुलिस सिपाही को गडचिरोली के रिश्वत प्रतिबंधक विभाग ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार 7 अक्टूबर को की। गिरफ्तार आरोपियों में पीएसआई हनुमंत  तरटे (35), पुलिस सिपाही सतीश जाधव (30) का समावेश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चामोर्शी तहसील के  विष्णूपुर में शिकायतकर्ता पर अवैध शराबबंदी कानून के तहत अपराध दर्ज न करने के लिए पीएसआई हनुमंत तरटे ने प्रति माह 15 हजार रूपये  की मांग की। समझौते के बाद शिकायतकर्ता ने प्रतिमाह 10 हजार रूपये देने राजी हो गया। किंतु शिकायतकर्ता रुपये देना नहीं चाहता था इसलिए एसीबी से शिकायत कर दी। शिकायत के आधार पर  एसीबी की टीम ने घोट में जाल बिछाकर पीएसआई समेत पुलिस सिपाही को रिश्वत लते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई एन्टी करप्शन ब्युरो नागपुर परिक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक रश्मी नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुधलवार के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक सुरेंद्र गरड, पीआई रवि राजुलवार, पुलिस नायक सतीश कत्तीवार, सुधाकर दंडीकेवार, देवेंद्र लोनबले, पुलिस सिपाही महेश कुकुडकार, तुलशीराम नवघरे आदि ने की।