गड़चिरोली

Published: Jan 21, 2022 09:28 PM IST

Tiger Attackबाघ के हमले में चरवाहे की मृत्यु, कुरंजा जंगल क्षेत्र की घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. जंगल में मवेशियों को चराने गये चरवाह पर बाघ ने हमला करने से चरवाह की मृत्यु हो गयी. यह घटना गुरूवार को शाम के समय आरमोरी तहसील के कुरंजा गांव जंगल क्षेत्र में घटी. मृतक चरवाह का नाम जालमशहा गोविंदशहा सयाम (65) है. इस घटना से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चरवाह सयाम गुरूवार को गांव समीपस्थ जंगल में मवेशियों को चराने गया था. शाम होने के बाद मवेशियों को लेकर वह गांव की ओर वापिस आ रहा था. लेकिन एक मवेशी नहीं दिखाई देने के कारण वह पुन: जंगल मेंं गया. इसी बीच बाघ ने उसपर हमला बोल दिया. जिसमें उनकी मृत्यु हो गयी.

इस घटना से परिसर में पुन: एक बार बाघ की दहशत निर्माण हो गयी है. बताया जा रहा है कि, पिछले अनेक माह से गड़चिरोली और आरमोरी तहसील में बाघ की हदशत है. गड़चिरोली तहसील में बाघ ने अब तक 15 से अधिक लोगों की जाने ली है. लेकिन अब तक नरभक्षी बाघ को पकडऩे में वनविभाग को सफलता नहीं मिली है. ऐसे में गुरूवार को बाघ ने एक चरवाह पर हमला कर अपना निवाला बनाने से बाघ को पकडऩे की मांग जोर पकड़ रही है.