गड़चिरोली

Published: Aug 10, 2020 12:53 AM IST

स्मारक अपमानशिवसेना ने किया कर्नाटक सरकार का निषेध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पेरमिली. कर्नाटक राज्य बेलगाव जिले के मनगुती गाव में जिला प्रशासन ने छत्रपती शिवाजी महाराज का स्मारक निकालकर अपमान किया है. इस घटना का गडचिरोली जिला शिवसेना की ओर से अहेरी तहसिल के आलापल्ली के वीर बाबुराव शेडमाके चौक में आज, रविवार 9 अगस्त को शिवसेना पदाधिकारियों ने निषेध कर कर्नाटक सरकार के विरोध में घोषणाबाजी की.

इस समय भाजपा सरकार छत्रपती शिवाजी महाराज विरोधी होकर केंद्र सरकार ने इस मामले की सुध देकर कर्नाटक सरकार को उसी जगह पर छत्रपती शिवाजी महाराज का स्मारक निर्माण करने की सुचना करे, ऐसी मांग शिवसेना पदाधिकारियों ने की. तथा स्मारक निर्माण करने में विलंब होनें पर गडचिरोली जिले के शिवसेना की ओर से आलापल्ली से घटनास्थल जाकर स्मारक निर्माण करने की बात शिवसेना पदाधिकारियोंव्दारा कहीं गई है.

आंदोलन में शिवसेना जिला प्रमुख राजगोपाल सुल्वावार, शिवसेना उपजिला प्रमुख धर्मराज रॉय, उपजिला प्रमुख रियाज शेख, अहेरी विधानसभा प्रमुख धुर्वे, अहेरी तहसिल प्रमुख अक्षय करपे, युवासेना के अहेरी विधानसभा प्रमुख दिलीप सुरपाम व शिवसेना कार्यकर्ते उपस्थित थे.