गड़चिरोली

Published: May 14, 2021 11:47 PM IST

गड़चिरोलीखरीदी केंद्र सुरु करे; अन्यथा आंदोलन, युवा किसान ने दी चेतावनी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

आरामोरी: किसानों ने व्यापक परीश्रम कर तथा बैंक से या निजी स्वरूप में कर्ज लेकर धुपकालीन धान का उत्पादन लिया है. मात्र अबतक धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं हुए है. जिसके कारण किसान संकटों में फंसा है. जिससे सरकार तत्काल धुपकालीन धान फसलों की खरीदी शुरू करे, अन्यथा किसानों को साथ लेकर तिव्र आंदोलन करने की चेतावनी युवा किसान किशोर ढवले ने विज्ञप्ती से दी है. 

विज्ञप्ती में कहां है कि, बिते वर्ष से कोरोना संक्रमण जिले में कायम है. पहले ही कामगार, मजदूर, गरीब किसान की हालत खस्ता है. इन किसानों ने बड़ी हिम्मत जुटाकर धूपकालीन धान फसले ली है. उक्त फसल कटाईयोग्य हुई है. अनेक किसानों के धान का उत्पादन भी हुआ है. धान खरीदी केंद्र शुरू होंगे इस अपेक्षा में किसान धान उपज घर में रखकर प्रतिक्षा कर रहा है.

मात्र सरकार की ओर से अबतक धान खरीदी केंद्र को शुरूआत नहीं की गई है. जिससे किसान वित्तीय संकट में फंसा है. जिससे धुपकालीन धान खरीदी केंद्र तत्काल शुरू करे ऐसी मांग की गई है, अन्यथा किसानों को साथ लेकर संबंधित विभाग के कार्यालय के समक्ष ठिय्या आंदोलन करने की चेतावनी किसान ढवले ने दी है.