गड़चिरोली

Published: Dec 29, 2020 10:11 PM IST

गड़चिरोलीनए वर्ष में राज्य के भरे जाऐंगे रिक्त पद - वडेट्टीवार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कुरखेडा: कोरोना के कारण राज्य की तिजोरी खाली हुई है, मात्र विकास की दृष्टि से महाविकास आघाडी सरकार हाथ पिछे नहीं लिया है. आगामी वर्ष में राज्य के संपूर्ण रिक्त पद भरने का निर्णरू राज्य सरकार ने लिया है, जल्द ही यह पदभर्ती होगी, ऐसी बात राज्य के मदद व पुनर्वसन तथा बहुजन विकास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दी है. 

तहसील कांग्रेस कमिटी व महाविकास आघाडी की ओर से मंगलवार 29 दिसंबरर को कुरखेडा में नगर पंचायत व ग्राम पंचायत ग्रामीण कार्यकर्ता व चर्चासत्र सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस समय वे नागरी सत्कार का जवाब देते हुए बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक डा. नामदेव उसेंडी ने की.

इस समय नवनिर्वाचित विधानपरिषद सदस्य एड. अभिजित वंजारी, जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार, कुरखेडा-कोरची नगरपंचायत चुनाव के निरीक्षक योगेंद्र भगत, पूर्व विधायक आनंदराव गेडाम, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाडे, जिप उपाध्यक्ष मनोहर पाटील पोरेटी, जिप सदस्य एड. राम मेश्राम, परिवर्तन संगठना के अध्यक्ष तथा पूर्व जिप सदस्य सुरेंद्रसिंह चंदेल, कुरखेडा शहर के प्रथम नगराध्यक्ष डा. महेंद्र मोहबंसी, कुरखेडा तहसील अध्यक्ष जयंत हरडे, कोरची तहसील अध्यक्ष शामलाल मडावी, मनोज अग्रवाल, पूर्व जिप उपाध्यक्ष जीवन पाटील नाट, जिप सदस्य प्रभाकर तुलावी, जिप सदस्य प्रल्हाद कराडे, नगराध्यक्ष आशा तुलावी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. 

 आगे संबोधित करते हुए मंत्री वडेट्टीवार ने कहां कि, कोरोना के चलते वित्तीय व्यवस्था पर दबाव आया है. जिससे विनाअनुदानित स्कूलों के प्राध्यापकों को वेतन नहीं दे पाए. मात्र आगामी वित्तीय वर्ष में प्राध्यापकों को निश्चित ही वेतन मिलेगा, ऐसा आश्वासन उन्होने दिया. कांग्रेस द्वारा तैयार किए गए देश के रेल्वे, हवाईअड्डा बेचने का कार्य वर्तमान देश के भाजपा सरकार कर रही है. ऐसी टिप्पणी भी उन्होने इस समय कहीं. जिले के रेल्वे के लिए केंद्र सरकार ने प्रथम अपना हिस्सा देने के पश्चात राज्य सरकार अपना आधा हिस्सा देनेवाली है. आगामी नगर पंचायत के चुनाव में कुरखेडा नगर पंचायत में बहुमत से कांग्रेस के हाथ में सत्ता देने पर राज्य सरकार की ओर से 25 करोड का निधी उपलब्ध कराया जाएगा, ऐसा आश्वासन मंत्री वडेट्टीवार ने इस समय दिया. 

कार्यक्रम की प्रस्तावना जीवन पाटील नाट ने रखी.  संचालन महेश हारगुडे ने किया, तो आभार जयंत हरडे ने माना. सम्मेलन में महाविकास आघाडी के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. 

भाजपा कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में प्रवेश 

महाविकास आघाडी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता व चर्चासत्र सम्मेलन में कुरखेडा व कोरची के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार की उपस्थिती में  कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया. हो रहे ग्राम पंचायत चुनाव तथा कुछ कालावधि में होनेवाले नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश करने से भाजपा को व्यापक झटका लगने की बात कहीं जा रही है.