गड़चिरोली

Published: Jul 17, 2021 10:40 PM IST

Electricity कृषि पंप को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करें; भाजयुमो ने की प्रशासन से मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कुरखेड़ा. तहसील के किसान बांधवों के कृषिपंप को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से तहसीलदार सोमनाथ माली के माध्यम से ऊर्जामंत्री नितिन राऊत को भेजे हुए ज्ञापन में की है.

खेती को केवल 8 घंटे बिजली आपूर्ति 

उन्होंने बताया कि किसान  इस वर्ष के खरीफ सीजन में धान फसल बचाने तथा रोपाई करने में निराश हुआ है. किसानों के कृषि पंप को मिलने वाली बिजली आपूर्ति सिर्फ 8 घंटे मिलने से किसाने अपने धान परे नहीं बचा पाते है. रोपाई भी न कर पाते हैं. किसानों के उपजीविकता का साधन खेती है.

इस खेती को केवल 8 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. कुरखेड़ा तहसील के गेवर्धा, चिखली, कुंभीटोला, गुरनोली, आंधली, नवरगांव, घाटी तहसील के अनेक क्षेत्र के किसान  बढ़ते नियमों से व बिजली विभाग द्वारा खंडित की जाने वाली बिजली आपूर्ति से त्रस्त हैं.  किसानों को फसल बचाने के लिए भागदौड़ कर रहा है. तहसील के किसानों के कृषि पंप को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने तथा लोडशेडिंग बंद करने की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से की गई है. 

इस समय भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चांगदेव फाये, भाजपा शहर अध्यक्ष रवींद्र गोटेफोडे, ज्येष्ठ भाजपा नेता खेमनाथ डोंगरवार, तहसील उपाध्यक्ष व्यंकटी नागिलवार, तहसील महामंत्री उमेश वालदे, तहसील भाजयुमो अध्यक्ष विनोद नागपुरकर, किसान आघाडी के तहसील अध्यक्ष विनोद खुणे, आविका अध्यक्ष बाबूराव तुलावी, तहसील भाजयुमो उपाध्यक्ष मंगेश मांडवे, महामंत्री तुषार कुथे, जगदीश मानकर उपस्थित थे.