गड़चिरोली

Published: Jul 31, 2020 11:42 PM IST

आवास योजनाघरकुल योजना के लिए नपं पहल करें - होली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चामोर्शी. नगरपंचायत क्षेत्र में घरकुल निर्माणकार्य के लिए दस्तावेजों की आपूर्ति होने पर भी पंतप्रधान आवास योजनाअंतर्गत अभी तक कईओं को घरकुल मंजूर नहीं हुआ. अन्य नागरी क्षेत्र में घरकुल का निर्माणकार्य पूरा होने पर चामोर्शी में इस योजना के अंमल में आए विफलता दूर करना आवश्यक है. इस संदर्भ में नगर पंचायत उदासीनता व कुछ तकनिकी अडचण दूर कर घरकुल निर्माणकार्य में अधिक तेजी देने के लिए नंप पहल करे, ऐसे निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने दिए.

गुरूवार को चामोर्शी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाले घरकुल संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में नपं नगराध्यक्षा प्रज्ञा उराडे, मुख्याधिकारी आशिष चौधरी, तहसीलदार, जिला  भूमि अभिलेख अधिकारी बन, वनविभाग के अधिकारी, पंतप्रधान आवास योजना अंतर्गत सहभागी यंत्रणा व अधिकारी, म्हाडा के अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे.

तकनिकी अडचण तत्काल दूर करें 
घरकुल मंजूर करा लेने के उद्देश से जिन्हें घरकुल की आवश्यकता है. वे नगर पंचायत चामोर्शी के कार्यालय में अपना आवदेन घरटैक्स रसीद नमुना-6, आखीव पत्रिका, रजिस्ट्री के दस्तावेज आदी दस्तावेज पेश किए है. किंतु कुछ तकनिकी अडचण से आम गरीब जनता को परेशानी सहन करनी पड रही है. उक्त तांत्रिक अडचण नगर पंचायत तत्काल दूर करे, ऐसा आवाहन विधायक होली ने की. इस संदर्भ में नगराध्यक्षा व मुख्याधिकारी को विधायक होली ने निर्देश दिए. तत्काल पंतप्रधान आवास योजना मंजूर कर आम गरीब जनता को न्याय मिलाकर देने के लिए पहल करने का बताया. तकनिकी अडचण उन्होंने समझाकर मार्गदर्शन किया. 

इनकी प्रमुखता से उपस्थिती 
इस समय सामाजिक कार्यकर्ते नितीन सा. वायलालवार, भाजपा तहसिलध्यक्ष दिलीप चलाख, भाजपा तहसिल महामंत्री साईनाथ बुरांडे, विनोद गौरकर, युवा नेते आशिष पिपरे, प्रतीक राठी, भाजपा नेते जयराम चलाख, विलास चरडूके आदिं समेत पदाधिकारी उपस्थित थे.