गड़चिरोली

Published: Oct 18, 2021 11:17 PM IST

Electricity 10 कर्मचारियों के खंदों पर 50 गांवों का बोझ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आरमोरी. महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण केंद्र वैरागड़ अंतर्गत 50 छोटे बडे गांवों का समावेश है. वैरागड से भाकरोंडी तक समावेश होनेवाले इन 50 गांवों के बिजली वितरण की व्यवस्था केवल 10 कर्मचारियों को संभाली पड़ रही है. जिससे बिजली कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. 

वैरागड़ में महावितरण कंपनी का कार्यालय है. यहां एक कनिष्ठ अभियंता तथा 8 से 10 वर्ष पूर्व 23 कर्मचारी कार्यरत थे. किंतू विगत 10 वर्षो में इस कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी सेवानिवृत्त हुई है. वहीं कुछ यहां से तबादला हुए.

उस जगह दुसरे कर्मचरियों की नियुक्तीयां ही नहीं हुई. बिजली वितरण कार्यक्षेत्र में वैरागड़, मोहझरी, सुकाला, नागरवाही, शिवनी, मानापूर, देलनवाडी, मांगदा, कोसरी, कुलकुली, पिसेवडधा, कुरंडी, डोंगरतमाशी, वडेगाव, मेंढा व भाकरोंडी परिसर के अनेक गांवों का समावेश है. प्रत्येक गांवों में बिजली ग्राहकों की संख्या भी काफी है.