गड़चिरोली

Published: Nov 19, 2020 05:48 PM IST

गड़चिरोलीशहर के भीतरी मार्गो की हालत खस्ता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गडचिरोली. नगर परिषद विकास निधि कार्यक्रम अंतर्गत गटर लाईन का निर्माणकार्य किया जा रहा है। किंतु संबंधित ठेकेदार गटर लाईन निर्माण के पश्चात सडकों की मरम्मत नहीं कर रहे है जिससे शहर के भीतरी मार्गो की हालत खस्ता हो गई है।  जिससे आवागमन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

संबंधित ठेकेदार अनेक वार्डो में गटर लाईन का खुदाई कार्य व निर्माणकार्य किया जा रहा है। मुख्य मार्ग पर ही गटार खुदाई कार्य किया जा रहा है। खुदाई होने के पश्चात संबंधित कार्य पूर्ण कर गटर बुझाएं जा रहे है। किंतु कार्य के पश्चात सडकों की हालत दयनीय हो गई है। मुख्य सडक पर ही कुछ जगह गड्डे निर्माण हो गए गिट्टी, पत्थर उसी अवस्था में पडे है। संबंधित ठेकेदार ने निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद सडकों की मरम्मत करना आवश्यक है। किंतु ठेकेदार की अनदेखी से सडकों की हालत खस्ता हो गई है। इसकी वजह से दुर्घटना की संभावनाएं बढ रही है। इसलिए इस ओर ध्यान देने की मांग नागरिकों ने की है।