गड़चिरोली

Published: Jun 28, 2020 10:56 PM IST

यातायात की समस्याअतिक्रमण हटाने के बावजूद समस्या कायम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अहेरी. शहर के आजाद चौक से दानशुर चौक तक आधा-अधूरा अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के बावजूद भी यातायात की समस्या कायम दिखाई दे रही है. इस संदर्भ में शिवसेना के पदाधिकारियों ने नपं के मुख्याधिकारी से चर्चा कर अन्य अतिक्रमण हटाने की मांग की. 

निर्माणकार्य के लिए निधी मंजूर
उक्त मार्ग के निर्माणकार्य के लिए निधी मंजूर है. जल्द ही सड़क का निर्माणकार्य किया जाने वाला है. इस निर्माणकार्य में रूकावट साबित होने वाला अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ाइकरण किया गया. आजाद के पूर्व की दिशा का अतिक्रमण हटाया गया. पश्चिम दिशा का अतिक्रमण जैसे थे वैसे है. आधा-अधूरा अतिक्रमण हटाए जाने से यातायात की समस्या कायम रहने वाली है. इस संदर्भ में शिवसेना के जिलाप्रमुख राजगोपाल सुल्वावार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत के मुख्याधिकारी की भेंट लेकर बाकी बचा अतिक्रमण हटाने की मांग की.

मुख्याधिकारी ने उक्त अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है. इस समय विस क्षेत्र प्रमुख अरुण धुर्वे, अहेरी उपजिला प्रमुख रियाज शेख, तहसील प्रमुख किसन मट्टामी, नीलकमल मंडल, अक्षय करपे, खुशाल मडावी, दुर्गेश तोकला, अहेरी उपतहसील प्रमुख दिलीप सुरपाम, वरिष्ठ शिवसैनिक विकास पोचमपल्लीवार, साईनाथ कोलपाकवार, युवासेना तहसील प्रमुख कानाकर, संजू शेख आदि उपस्थित थे.