गड़चिरोली

Published: Jul 16, 2021 10:15 PM IST

Urea shortageयूरिया खाद की किल्लत, किसानों की भागदौड़ शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोरची. वर्तमान स्थिति में कोरची तहसील में रोपाई के कार्य जोरों पर चल रहे हैं. जिससे किसान वर्ग खेती कार्य कार्य में जुटा हुआ है. लेकिन ऐन रोपाई के मौके पर कोरची तहसील में यूरिया खाद की किल्लत महसूस होने लगी है. जिससे खाद पाने के लिये तहसील के किसानों की भागदौड़ शुरू हो गयी है.

कोरची तहसील में 75 टन यूरिया खाद मंजूर हुआ था. जिसमें से 53 टन खाद की आपूर्ति की गई. जिससे इस वर्ष अच्छा उत्पादन नहीं होने पर किसानों पर भूखों मरने की नौबत आ सकती है. तहसील में यूरिया खाद की किल्लत महसूस होते ही तहसील के किसानों की खाद पाने के लिये भागदौड़ शुरू हो गयी है. जिससे कृषि विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल तहसील में यूरिया खाद की आपूर्ति करें, ऐसी मांग तहसील के किसानों ने की है.

सप्ताह भर में मिलेगा खाद : मांडलिक

तहसील कृषि अधिकारी विद्या मांडलिक ने बताया कि, खाद की डिमांड की गई है. लेकिन अब तक रैक लगी नहीं है. बारिश के चलते यूरिया खाद भिगने के कारण 75 टन की जगह तहसील में केवल 53 टन यूरिया मिला है. आगामी सप्ताह में तहसील के किसानों को खाद उपलब्ध होगा.