गड़चिरोली

Published: Dec 11, 2020 11:11 PM IST

गड़चिरोलीअभियान के दौरान जनता की समस्याएं समझे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गडचिरोली. ‘गांव जहां शाखा तथा घर जहां शिवसैनिक’ इस अभियान अंतर्गत शिवसेना का भगवा पखवाडा शुरू है. सदस्य पंजियन अभियान के दौरान शिवसैनिक गांवों के लोगों की समस्याएं समझे, जनता के समस्याओं का निराकरण महज 7 दिनों के भितर किया जाएगा, ऐसा कथन शिवसेना संपर्क प्रमुख किशोर पोतदार ने कहीं. 

गडचिरोली तहसील के मरेगाव में भगवा पखवाडा के उपलक्ष्य में शिवसैनिकों को मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे. इस समय प्रमुख अतिथी के रूप में शिवसेना के उपजिला प्रमुख, जिला संगठक विलास कोडाप, यादव लोहबरे, गणेश दहलकार, गजानन नैताम, प्रा. ज्ञानेश्वर बागमारे, संजय बोबाअे, स्वप्निल खांडरे, राहूल सोरते, संदीप आलबंकर, दिलीप वालाडी, अंकुश सेलोटे, अमर निबोड, अमित हल्के, सुधीर बावणे, गुरुदेव येलमुले, निलेश वलादे, नितेश शिवनकर, उदय खेवले, धनराज येलमुले उपस्थित थे.

सभा में मार्गदर्शन करते हुए शिवसेना उपजिला प्रमुख अरविंद कात्रटवार ने कहां कि, भगवा पखवाडा यह पार्टी को मजबूत करने के लिए है, मात्र इसका मुल उद्देश जनता की समस्याएं हल करना है. शिवसेना जनता के हित के लिए, सुख के लिए लढाऊवृत्ती का जतन किया होकर जनता की समस्या हल करने के लिए शिवसेना प्रयासरत होने की बात उन्होने इस समय कहीं. इस समय विलास कोडाप ने इतने बडी संख्या में शिवसैनिक व जनता की उपस्थिती ही शिवसेना की असली संपत्ती होने का कथन इस समय किया. इस समय बडी संख्या में शिवसैनिक व ग्रामीण उपस्थित थे.