गड़चिरोली

Published: Jun 27, 2021 08:54 PM IST

Vaccinationमोहुर्ली में टीकाकरण मुहिम शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुलचेरा .  तहसील के मल्लेरा ग्राम पंचायत आने वाले मोहुर्ली गांव की जिप स्कूल में टीकाकरण मुहिम की शुरूआत की गई है. टीकाकरण के साथ कोरोना को लेकर नागरिकों को सतर्कता बरतने संदर्भ में जनजागृति की जा रही है. प्रत्येक नागरिक कोरोना का टीका लगवाकर खुद को सुरक्षित रखे, ऐसी अपील भी की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण मुहिम में लोगों को आने वाली कोरोना की तीसरी लहर संदर्भ में जनजागृति की गई. जिसमें कहा गया कि पहली और दूसरी लहर की तुलना में कोरोना की तीसरी लहर काफी खतरनाक है. जिससे गांव के नागरिक अपने बच्चों को तीसरी लहर से सुरक्षित रखें. ऐसा आहवान भी किया गया.  वहीं कोरोना टीका को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर भी विश्वास न रखने की सूचना भी दी गई.

इस समय विनायक राजूलवार, ग्रापं सदस्य दिशा नैताम, ग्रापं सचिव जे. के. कुमरे, शिक्षिका मनीषा टेकाम, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल मेकलवार, उमेश मंटकवार, चंद्रशेखर नैताम, राजू चौधरी, संतोष कासनगोटुवार, लक्ष्मी राजुलवार, सुनीता बंडावार, सुनंदा मड़ावी, स्वास्थ्य सेविका माया बिटपल्लीवार, शशिकला मड़ावी, स्नेहल टेकाम, साईनाथ बर्लावार आदि समेत ग्रामीण उपस्थित थे.