गड़चिरोली

Published: Jun 20, 2020 12:05 AM IST

अपराध महिला सिपाही का विनयभंग - प्रभारी अधिकारी पर मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

गडचिरोली. भामरागड तहसील के ताडगाव पुलिस मदद केंद्र में कार्यरत महिला पुलिस सिपाही का विनयभंग करने के मामले में भामरागढ पुलिस थाने में ताडगाव पुलिस मदद केंद्र के प्रभारी अधिकारी पर विनयभंग व अनुसूचित जाति, जनजाति प्रतिबंध कानुन के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज किए प्रभारी पुलिस अधिकारी का नाम पीएसआई समीर शिवराम दाभाडे (31) है. इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मची है. 

महिला पुलिस सिपाही द्वारा किए गए शिकायत के अनुसार 30 मई को शाम के दौरान पिडीत महिला पुलिस सिपाही मोर्चा क्र. 1 व 5 पर गार्ड ड्यूटी कर रही थी. इस दौरान प्रभारी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक दाभाडे वहां गए. इस दौरान पीएसआई दाभाडे ने महिला पुलिस कर्मी को अश्लिल शब्दों में बोल रहे थे. जिससे उक्त महिला पुलिस कर्मी ने इसका विरोध करने पर पीएसआई दाभाडे ने महिला पुलिस सिपाही का हाथ पकडकर विनयभंग किया. ऐसी शिकायत पिडीत महिला पुलिस सिपाही ने भामरागढ पुलिस थाने में दर्ज की. उक्त शिकायत पर प्रभारी पुलिस अधिकारी दाभाडे पर धारा 354 (अ), 354 (ड), 509 भादवि सहधारा 3 (2), (2) (द्बद्ब) , अनुसूचित जाति, जनजाति प्रतिबंध कानुन के अनुसार मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा. कुणाल सोनवणे कर रहे है.