गड़चिरोली

Published: Nov 23, 2020 04:02 PM IST

गड़चिरोलीनलों से व्यर्थ बह रहा पानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आरमोरी.  वैरागड ग्राम  के वॉर्ड क्र. 2 डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक परिसर व सति मुहल्ले के सार्वजनिक नल तथा कुछ जगह निजी नलों को टोटी नहीं होने से तराई वाले  क्षेत्र में 24 घंटे पानी व्यर्थ बह रह है।

जलापूर्ति योजना से छोड जानेवाले पानी का समय तय न होने से गांव के कुछ नल धारकों को आवश्यक पानी मिलता है, तो कुछ नल धारकों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिलता है। जहां आवश्यक मात्रा में पानी नहीं पहुंचता वहां के नागरिक व महिलाओं को दूसरी जगह पानी के लिए भागदौड करनी पडती है। जलापूर्ति योजना के नलों को वॉल्व लगाए गए है। वह गलत पद्धती से लगाए जाने से वैरागड गांव में असमान जलापूर्ति हो रही है। जिससे अनेक वार्डो में जलसंकट का सामना करना पडता है। वार्ड क्र. 2 तराई में होने से लोगों के नलों में  24 घंटे पानी आता है। मात्र नल धारक नल को टोटी नहीं लगाते है। जिससे यह पानी निरंतर बहता रहता है। वहीं गांव के 2 जगह के सार्वजनिक नलों को टोटी नहीं होने से पानी व्यर्थ बहता है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत प्रशासन ने संबंधितों को सूचना देकर उचित कार्रवाई की  मांग की है।