गड़चिरोली

Published: May 14, 2021 11:43 PM IST

गड़चिरोलीकोरोनाग्रस्तों की मदद हेतु आगे आया वायुनंदना पॉवर लि., जिले को दिए 10 लिटर के 5 कॉन्सेन्ट्रेटर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

गड़चिरोली. कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन द्वारा विभीन्न उपाययोजना किए जा रहे है. ऐसे में कुछ समय मरीजों को आक्सीजन की कमी महसूस होती है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए वायुनंदना पावर लिमिटेड, सीएसआर कंपनी म्रीग फौंडेशन गुड़गांव आगे आया है. जिले के लिए मदद के तौर पर उन्होने 10 लिटर के 5 कॉन्सेन्ट्रेटर दिए है. उक्त 5 कॉन्सेन्ट्रेटर कंपनी की ओर से जिलाधिकारी दीपक सिंगला को सौंपे है. 

इस समय जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशिर्वाद, संबंधित कंपनी के उप महाप्रबंधक सीएच व्येंकटराव, प्रबंधकीय संचालक के. बी. खन्ना उपस्थित थे. आपतकालीन स्थिती में तथा मरीजो की हालत बेहद खराब होने के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होनेवाले जगह इस कॉन्सेन्ट्रेटर उपकरण का लाभ होता है. ऐसी बात जिलाधिकारी ने इस समय कहीं. वहीं उक्त 5 कॉन्सेन्ट्रेटर जिले को मदद स्वरूप में दिए जाने से जिलाधिकारी ने कंपनी के उप महा प्रबंधक सीएच व्येंकटराव,  प्रबंधकीय संचालक के.बी.खन्ना का आभार माना है.