गड़चिरोली

Published: May 13, 2022 10:45 PM IST

Wild Boar Attackतेंदूपत्ता मजदूर पर जंगली सुअर का हमला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

चामोर्शी: वनविभाग गड़चिरोली, वनपरिक्षेत्र कार्यालय कुनघाडा रै. अंतर्गत आनेवाले जोगना उपक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 4 मुरमुरी जंगल परिसर में तेंदूपत्ता का संकलन करनेवाले महिला मजदूर पर जंगली सुअर ने हमला कर उसे घायल करने की घटना बुधवार को घटी. घायल महिला का नाम तलोधी निवासी विमलबाई नकटू दुधबले (45) है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विमलबाई दुधबले यह महिला बुधवार को सुबह के दौरान मुरमुरी जंगल परिसर में तेंदूपत्ता संकलित कर रही थी. इस दौरान जंगल में घात लगाकर बैठे जंगली सुअर ने उसपर हमला किया. इसमें उसके पैरों को गंभीर चोट आयी.

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कुनघाडा रै. वनपरिक्षेत्र के वनकर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का पंचनामा किया. मामले की जांच वनपरिक्षेत्र अधिकारी महेशकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में वनपाल विवेकानंद चांदेकर, वनरक्षक वर्षा मडावी, वनरक्षक एन. बी. गोटा, वनरक्षक ममता देवडे कर रहे है.