गड़चिरोली

Published: Jan 02, 2022 10:00 PM IST

Cylinderमहिलाएं होगी धुआमुक्त, कोठी में जनजागरण सम्मेलन; 19 महिलाओं को गैस सिलेंडर का वितरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भामरागड़. पुलिस मदद केंद्र कोठी में आयोजित जनजागरण सम्मेलन में 19 महिलाओं को गैस सिलेंडर का वितरण किया गया. पुलिस दल की ओर से इन महिलाओं का भोजन अब धुआमुक्त होनेवाला है. 

पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अप्पर पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे, समीर शेख, अनुज तारे व उपविभागीय पुलिस अधिकारी नितीन गनपुरे के मार्गदर्शन में कोठी में 31 दिसंबर को भव्य जनजागरण सम्मेलन का आयोजन किया गया था. प्रभारी अधिकारी श्रीनिवास धुले, पुलिस उप निरीक्षक निलेशकुमार वाघ के उपस्थिती में सम्मेलन का उद्घाटन प्रतिष्ठित नागरिक बंडी पुंगाटी, महारी गोटा, गाव पाटील कन्ना हेडो के हाथों किया गया.

इस समय सीआरपीएफ के सहाय्यक कमांडंट रिजेश राज, पुलिस उप निरीक्षक सावसाकडे, कोठी, मरकणार, बाडशी, तोयणार, तुमरकोडी, मुरुमभुशी, पिडमिली, पोयारकोठी, गुंडूरवाही के नागरिक उपस्थित थे. सफलतार्थ सहाय्यक फौजदार सपाटे, पोना गोरले, मेश्राम, पोशि इंद्रजित शेंडगे, राजेंद्र पुरी, अंकुश खंदारे, प्रशांत जाधव, मपोना कामतकर, मपोशि कोयल मांदाले, गितमाला गदवार, एसआरपीएफ का सहयोग मिला. 

विभिन्न योजनाओं का दिया लाभ 

सम्मेलन में नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया. इसमें नए आधार कार्ड 13, आधार कार्ड नुतनीकरण 80, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना 44, ई-श्रम कार्ड 20 आदि का समावेश है. इस समय नागरिकों को सरकार के विभिन्न योजना व कृषि योजनाओं संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया. मासू लेकामी ने गोंडी, माडिया भाषा में जानकारी दी. 

विकास के लिए पुलिस दल हमेशा प्रयासरथ: धुले

दादालोरा खिडकी योजना अंतर्गत नागरिकों का आधार कार्ड नुतनीकरण करा दिया जाने से तहसील के जगह आना जाना करने के लिए नागरिकों की समस्या दूर की गई. सभी आदिवासी बांधवों के सर्वांगिण विकास हेतु गडचिरोली जिला पुलिस दल हमेशा प्रयासरथ होने का प्रतिपादन प्रभारी अधिकारी श्रीनिवास धुले ने किया.