गोंदिया

Published: Mar 31, 2021 08:22 PM IST

Corona Virusजिले में फिर मिले 116 पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से 31 मार्च को प्राप्त रिपोर्ट में नए 116 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 92 पाजिटिव मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में बुधवार को जो 116 मरीज मिले हैं उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 67, तिरोड़ा 16, आमगांव 4, देवरी 4, सड़क अर्जुनी 6, अर्जुनी मोरगांव तहसील के 16 मरीजों का समावेश है.

शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला में अब तक कोरोना संदिग्ध 1,02,494 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने भेजे गए हैं. इसमें 89568 नमूने निगेटिव आए हैं. वहीं 9433 नमूनों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

अब तक 191 ने गंवाई जान

इसी तरह रैपिड एंटिजन टेस्ट के लिए 88,159 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें 81,387 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आए है, जबकि 6772 व्यक्तियों का रिपोर्ट पाजिटिव मिली है. जिले में अब तक 16,060 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. 15,028 मरीजों ने अब तक कोरोना पर मात की है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 841 है. जिसमें से 666 मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. अब तक जिले में 191 कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.