गोंदिया

Published: Jul 22, 2023 12:02 AM IST

Lightningआकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 5 घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोंदिया. जिले में अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला मजदूर सहित किसान की मृत्यु हो गई. वहीं 4 महिला मजदूर सहित 1 किसान घायल होने की घटना 21 जुलाई को दोपहर के दौरान घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी तहसील के शिलापुर ग्रापं के तहत भोयरटोला में दोपहर 3 बजे खेत में बिजली गिरने से रोपाई का कार्य कर रही महिला ललिता कैलाश राऊत (34)  की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.

इस दौरान साथ में काम कर रहे गणेशराम पांडुरंग राऊत (65) व  अनुसया गणेशराम राऊत (58), कमलाबाई रामराज राऊत (60) घायल हो गए. इसी तरह सड़क अर्जुनी तहसील के घाटबोरी (तेली) के किसान ओमदास सखराम वाघाड़े (53) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई.

वहीं तिरोड़ा तहसील के ग्राम सर्रा में दोपहर 2.30 बजे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने खेत में काम कर रही दो महिला मजदूर घायल हो गई. उनमें फुलन इसुलाल ठाकरे (42) व गायत्री दिनेश ठाकरे (36) का समावेश है. 

तिरोड़ा की 2 महिलाओं की भंडारा जिले में मौत 

तिरोड़ा तहसील के नवेझरी निवासी लता मनोहर वाढवे (45) व वच्छला गुलाब यादव (40) ये दोनों महिलाएं भंडारा जिले के निलज गांव में धान रोपाई करने गई थीं. बिजली गिरने से इनकी भी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. इसी घटना में निर्मला रामकृष्ण खोब्रागड़े (40), सुलोचना लालाजी सिंगनजुड़े (38), बेबी सोयाम (40)  सभी नवेझरी निवासी घायल होने की जानकारी मिली है.  

बासीपार में बैल की मौत

आमगांव तहसील के बासीपार में नरेश सुखदेव धुर्वे के खेत में दोपहर 3.30 बजे के करीब बिजली गिरने से एक बैल की मौत हो गई. 

21 जुलाई तक था ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 17 जुलाई से 21 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. हालांकि जिले में बारिश नहीं हुई. लेकिन बीच बीच में हलकी बारिश हो रही है. इसी दौरान आज जिले की देवरी, गोरेगांव, सालेकसा, सड़क अर्जुनी, तिरोड़ा  तहसील में जमकर बारिश हुई. वहीं गोंदिया शहर में हल्की बारिश हुई.