गोंदिया

Published: Aug 04, 2020 01:49 AM IST

कोरोना वायरस संक्रमणगोंदिया में फिर मिले 22 पाजिटिव मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

गोंदिया. जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है. 3 अगस्त को नए 22 पाजिटिव कोरोना मरीज पाए गए है. वहीं 12 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या का आंकड़ा 143 है. कोरोना का प्रभाव सतत बढ़ने की बात सोमवार को प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट से पुन: सिद्ध हो गई है. जिले में अब तक 408 कोरोना प्रभावित मरीज पाए गए है. जबकि क्रियाशील मरीजों की संख्या 143 है. वहीं 242 मरीजों ने अब तक कोरोना पर मात की है.

सोमवार को जो 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उसमें देवरी तहसील के 11 व सड़क अर्जुनी के 1 मरीज का समावेश हैं. वहीं नए 22 मरीजों में से सबसे अधिक 15 मरीज गोंदिया शहर के है. इसमें रेलटोली स्थित 1, सिंधी कॉलोनी में 9, श्रीनगर 1, हनुमान नगर में 1, सिंगापुर से व 2 व्यक्ति यह बिहार से आए है.

अर्जुनी मोरगांव तहसील के नवेगांवबांध में 2 मरीज पाए गए है. 1 मरीज यह सालेकसा का है, वह यवतमाल से आया है. 2 मरीज देवरी, तिरोड़ा का 1 मरीज व 1 आमगांव तहसील के चिरचाड़बांध का है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में अब तक जांच के लिए 9807 नमूने भेजे गए है. जिसमें से 9185 नमूने निगेटिव पाए गए. जबकि 390 नमूने पाजिटिव आए है. वहीं 94 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है.