गोंदिया

Published: Feb 07, 2022 11:12 PM IST

Gondia Corona Updateगोंदिया में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

गोंदिया. 7 फरवरी को प्राप्त अहवाल में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. वहीं एक क्रियाशील व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. जिले में कोरोना से अब तक कुल 587 मरीजों ने जान गंवाई है. 133 क्रियाशील व्यक्ति स्वस्थ्य होने पर उन्हें छुट‍्टी दे दी गई है. 

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से अब तक कुल 45,964 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 44,641 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 601 है.

इनमें गोंदिया तहसील के 185, तिरोड़ा तहसील के 77, गोरेगांव तहसील के 26, आमगांव तहसील के 60, सालेकसा तहसील के 14, देवरी तहसील के 48, सड़क अर्जुनी तहसील के 103 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 88 मरीजों का समावेश है. जिले में कोरोना पीडितों के स्वस्थ्य होने का प्रश. 97.1 है, जबकि पीडित मरीजों का मृत्यु प्रश. 1.27 है. वहीं डब्लिंग रेट 11.6 दिन है.