गोंदिया

Published: Dec 09, 2020 10:45 PM IST

गोंदिया28 पुलिस अधिकारियों के तबादले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. जिला पुलिस में कार्यरत 28 पुलिस अधिकारियों के  जिला अंतर्गत तबादले किए गए है उनमें  निरीक्षक, सहायक  निरीक्षक व  उप निरीक्षकों का समावेश है. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने  आदेश जारी किया है. इतना ही नही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को   पदभार सौंपने व ग्रहण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए है.

तिरोड़ा थाने के निरीक्षक उध्दव डमाले का गोंदिया में मानवी संसाधन शाखा, आम्र्स आउट पोस्ट मुरकुडोह के सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत भुजबल का शहर थाना, एओपी दर्रेकसा के उप निरीक्षक मधुकर सामलवार का रामनगर, मगरडोह के अभयसिंह शिंदे का जिला अपराध शाखा, गणुटोला के दीपक जगदाले का गंगाझरी थाना, सी 60 सालेकसा के भिष्मराज सोरते का सालेकसा थाना, सी 60 नवेगांवबांध के महेश कोरे का रावणवाड़ी थाना व अतिरिक्त प्रभार बिरसी विमानतल, धाबेपवनी के विनोद भुुरले का डुग्गीपार थाना, सी 60 देवरी के शंकर भोंसले का तिरोड़ा थाना, सी 60 देवरी के गणेश माने का अतिरिक्त प्रभार आपरेशन सेल देवरी, सी 60 नवेगांवबांध के नरेश उरकुडे का देवरी थाना, जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत निरीक्षक उमेश पाटिल को रावणवाडी का अस्थायी प्रभार सौंपा गया है.

आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रंगनाथ धारबडे का ग्रामीण थाना, नियंत्रण कक्ष की निरीक्षक   वैशाली पाटिल का सायबर सेल प्रभारी अधिकारी, नवेगांवबांध के निरीक्षक बाबासाहब बोरसे का आर्थिक अपराध शाखा, नक्सल ऑपरेशन सेल के सहायक निरीक्षक प्रमोद बघेले का सालेकसा, नक्सल सेल गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक सुजीत चव्हान का नियंत्रण कक्ष, रावणवाडी के थानेदार सचिन वांगडे का डुग्गीपार थाना, गंगाझरी थाने के एपीआई निलेश उरकुडे का दवनीवाड़ा थाना, रामनगर थाने के संदीप इंगले का केशोरी थाना, बिरसी विमानतल के सहायक निरीक्षक  जनार्दन हेगडकर का नवेगांवबांध थाना, एओपी गोठनगांव के पीएसआई अशोक केंद्रे का चिचगड़ थाना व आम्र्स आउट पोस्ट बोंडे के उप निरीक्षक अश्फाक शेख मुस्ताक का नवेगांवबांध थाना, इसी तरह नियंत्रण कक्ष में 

कार्यरत निरीक्षक दीपक वंजारी का गोरेगांव थाना, योगेश पारधी का तिरोड़ा थाना, सदानंद माने का प्रभारी नियंत्रण कक्ष, सहायक निरीक्षक अरविंद रघुवंशी का रामनगर थाना व उप निरीक्षक विजय रहांगडाले का स्थानांतर आमगांव थाने में किया गया है.