गोंदिया

Published: Jul 01, 2020 01:24 AM IST

कोरोना महामारी6 माह की बालिका सहित मिले 3 कोरोना मरीज, क्रियाशील मरीजों की संख्या हुई 24

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. जिले में अब कोरोना वायरस के संक्रमण में छोटे बच्चों में भी अपनी पैठ बना ली है. 30 जून को 6 माह की बालिका सहित अन्य 2 लोगों को कोरोना पीडित होने का अहवाल शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से प्राप्त हुआ है. जिले में कोरोना प्रभावित मरीज सतत मिल रहे है. इसमें विशेषकर छोटे बालक को संक्रमण होे जाने के बाद चिंता बढ़ गई है. 30 जून को मिले तीनों मरीज गोंदिया तहसील के है. इसमें दो मरीज की उम्र 20 से 40 वर्ष की है. जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 125 पर पहुंच गई है.

शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला में 321 अहवाल प्रलंबित है. वहीं 102 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए है. जिले में अब 24 क्रियाशील मरीज उपचार ले रहे है.

उल्लेखनीय है कि प्रयोगशाला में कोरोना संदिग्ध 2993 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने जांच के लिए प्रयोेगशाला भेजे गए है. जिसमें 125 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है. वहीं 321 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले की विभिन्न शाला व संस्थाओं में 338 तथा घरों पर 1367 इस तरह कुल 1705 व्यक्तियों को पृथकवास में रखा गया है.

जिले में क्रियाशील कंटेनमेंट जोन की संख्या 11 हो गई है. जिसमें गोंदिया तहसील के मुंडीपार, फत्तेपुर, डोंगरगांव, सेजगांव, पारडीबांध, कुंभारेनगर (गोंदिया) व सालेकसा तहसील में पाउलदौना व पाथरी, तिरोडा तहसील मे सुभाष वार्ड व सड़क तहसील अर्जुनी अंतर्गत राका व सांैदड का समावेश है.