गोंदिया

Published: Jan 23, 2022 10:48 PM IST

Gondia Corona Updateजिले में मिले 315 कोरोना पॉजिटिव मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

क्रियाशील मरीजों की संख्या 1501    

गोंदिया. 23 जनवरी को प्राप्त अहवाल में 315 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिले में कोरोना से अब तक कुल 580 मरीजों ने जान गंवाई है. वहीं 160 क्रियाशील व्यक्ति स्वस्थ्य होने पर उन्हें छुट‍्टी दे दी गई है. 

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से अब तक कुल 43,894 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 41,676 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 1501 है.

इनमें गोंदिया तहसील के 757, तिरोड़ा तहसील के 85, गोरेगांव तहसील के 79, आमगांव तहसील के 119, सालेकसा तहसील के 87, देवरी तहसील के 38, सड़क अर्जुनी तहसील के 110 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 226 मरीजों का समावेश है. जिले में कोरोना पीडितों के स्वस्थ्य होने का प्रश. 95.53 है, जबकि पीडित मरीजों का मृत्यु प्रश. 1.32 है. वहीं डब्लिंग रेट 11.6 दिन है.