गोंदिया

Published: Jun 18, 2020 11:43 PM IST

गोंदियाजिले में कोरोना के 33 मरीज क्रियाशील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. जिले में दूसरे चरण में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला 18 जून को थम गया है. 18 जून को प्रयोग शाला से प्राप्त अहवाल में कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 33 है. जबकि अब तक कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या का आंकड़ा 102 है. इसमें से प्रथम चरण में पाए गए सभी 69 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर सीसी सेंटर से छुट्टी दी जा चुकी है.

उल्लेखनीय है कि जिले में सबसे पहला मरीज 27 मार्च को गोंदिया शहर में मिला था. इसके बाद 24 से 31 मई तक कुल 69 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी तरह दूसरे चरण में 2 जून से 16 जून तक कुल 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इन सभी मरीजों पर मरारटोली परिसर में स्थित सीसी सेंटर में उपचार शुरु है. इसमें से अनेक लोग ठीक हो गए है. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों की पुन: जांच कर उनके स्वस्थ्य हो जाने पर अस्पताल से छुट्टी देगी.