गोंदिया

Published: Mar 24, 2021 02:54 AM IST

Gondia Corona Updateजिले में फिर मिले 48 पाजिटिव, 15 ने कोरोना को दी मात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से 23 मार्च को प्राप्त रिपोर्ट में नए 48 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 15 पाजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिले में मंगलवार को जो 48 मरीज मिले हैं उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 20, तिरोड़ा 2, आमगांव 4, सालेकसा 4, देवरी 2, सड़क अर्जुनी 2, अर्जुनी मोरगांव तहसील के 12 व बाहरी जिले के 2 मरीजों का समावेश है.

शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला में अब तक कोरोना संदिग्ध 96,266 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने भेजे गए हैं. इसमें 83,881 नमूने निगेटिव आए हैं. वहीं 9025 नमूनों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

115 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. इसी तरह रैपिड एंटिजन टेस्ट के लिए 82226 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें 75,802 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि 6423 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है.

जिले में अब तक 15,192 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. 14,475 मरीजों ने अब तक कोरोना पर मात की है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 530 है. वहीं 405 मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. अब तक जिले में 187 कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.