गोंदिया

Published: Aug 09, 2020 02:34 AM IST

कोरोना वायरस संक्रमणगोंदिया में 58 कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों का आंकड़ा 551 पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या ने 500 का आंकड़ा पार किया है. शनिवार को जिले में 58 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 41 मरीज कोरोनामुक्त हो गए है. उन्हें सीसी सेंटर से छुट्टी दी गई है. शनिवार को मिले 58 मरीजों से जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 551 हो गई है. कोरोना प्रभावित जो 58 मरीज जिले में पाए गए हैं उसमें गोंदिया तहसील के 24 मरीज है. इसमें दवनीवाड़ा, भानपुर व कुड़वा में 1-1 मरीज, गोंदिया शहर के रेलटोली क्षेत्र में 14 मरीज एक ही परिवार के है.

गोंदिया शहर में मेहमान बनकर आया 1 मरीज, शास्त्री वार्ड 4 मरीज, सिविल लाइन 1 व 1 मरीज नागपुर से आया है. तिरोड़ा तहसील में 25 मरीज मरीज है. इसमें बेलाटी खुर्द में 9 व अदानी प्रकल्प में 16 मजदूर है. आमगांव तहसील के चिरचाडबांध, पदमपुर, बनगांव व डोंगरगांव में क्रमश: 1 मरीज, गोरेगांव तहसील के गवरीटोला में 1 मरीज, सालेकसा तहसील के तेढा में 1 मरीज, अर्जुनी मोरगांव तहसील में नवेगांवबांध का 1 मरीज तथा सड़क अर्जुनी तहसील के खोडशिवनी व सौंदड़ में क्रमश: 1 मरीज का समावेश है.

कोरोना मुक्त होने वाले जो 41 मरीज है उसमें गोंदिया तहसील के 15, तिरोड़ा तहसील के 16, अर्जुनी मोरगांव में 1, सालेकसा 1 व देवरी तहसील में 8 मरीजों का समावेश है. वहीं अब तक 298 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में जांच के लिए 10 हजार 844 नमूने भेजे गए हैं जिसमें 10 हजार 97 नमूने निगेटिव पाए गए हैं. वहीं 487 नमूनों का अहवाल पॉजिटिव मिला है. इसी तरह 115 नमूनों का अहवाल प्रलंबित है. जिले के बाहर जिले के 4 व्यक्ति प्रभावित, प्रयोगशाला से 487 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 60 सहित कुल 551 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिले में कुल 1,158 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इसी तरह कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 70 हो गई है. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 2 अगस्त को 60 व 5 अगस्त को 52 मरीज एक साथ मिले थे.